विकासनगर, जनवरी 14 -- डाकपत्थर बैराज मैदान में चल रहे ललकार द चैंलेजर्स चैंपियनशिप में बुधवार को नबाबगढ़ वारियर्स ने शानदान जीत दर्ज की। टीम ने लॉर्ड क्लब विकासनगर को 88 रनों से हराकर चैंपियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया। बुधवार को चैंपियनशिप का मुकाबला नबाबगढ़ वारियर्स और लॉर्ड क्लब विकासनगर के बीच खेला गया। नबाबगढ़ वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 192 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मानिक नेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 रन बनाए साथ ही टीम के लिए दो विकेट भी झटके। उधर लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी लॉर्ड विकासनगर की टीम निर्धारत बीस ओवरों में मात्र 104 रन पर सिमट गई। इस प्रकार नबाबगढ़ वारियर्स ने 88 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मानिक नेहरा को प्लेयर ऑफ द मैच ...