भभुआ, जून 7 -- गुनाहों की माफी, देश-दुनिया में अमन-चैन, आम-अवाम की भलाई करने, मूल्क की तरक्की व खुशहाली की मांगी दुआएं टाउन हाई स्कूल परिसर में सबसे बड़ी जमात ने ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी ईदगाह, मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों में नमाज अदा कर गले मिल मुबारकवाद दी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय भभुआ सहित पूरे कैमूर में शनिवार को अकीदत के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी गई। सबसे बड़ी जमात भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल परिसर में नमाज अदा की। हाफिज मुस्तकीम साहब के पीछे नमाज पढ़ रहेअकीदतमंदों ने अल्लाह से रहमत फरमाने, गुनाहों को माफ करने, देश-दुनिया में अमन कायम रखने, आम-अवाम की भलाई करने, मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआएं मांगी। हाफिज ने आम-अवाम से कुर्बानी के इस पर्व पर नफरत को कुर्बान करने और मोहब्बत का चिराग जलाने की अपील की। न...