भागलपुर, सितम्बर 13 -- नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने एक ही कैलेण्डर वर्ष में सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर आभार प्रकट किया है। पत्र में लिखा है कि पहला आयकर के दायरे में 12 लाख तक की आमदनी को कर मुक्त करना तथा दूसरा अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जीएसटी में अगली पीढ़ी का सुधार कर देश के प्रत्येक नागरिकों को अपने जश्न मनाने का अवसर प्रदान किया है। जीएसटी में किए गए सुधार से न केवल कर व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, बल्कि इससे आमजन, किसान, लघु उद्यमी, व्यापारीगण मध्यवर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...