भागलपुर, दिसम्बर 20 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के दो विभिन्न वार्ड में शुक्रवार को नगर परिषद के सभापति ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। नगर सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि वार्ड संख्या 9 में पीसीसी सड़क और ढक्कन सहित नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया है। जिसकी प्राक्कलित राशि 11 लाख एक हजार नौ सौ दो रुपये होगी। वहीं वार्ड संख्या 15 में पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।सड़क व नाला निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलित राशि 24 लाख 84 हजार 934 रुपये की राशि से बनाई जाएगी। इस मौके पर पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, सुभाष कुमार, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...