किशनगंज, दिसम्बर 26 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता सड़क जाम से राहत के लिए सुबह से लेकर शाम तक झांसी रानी चौक से कॉलेज चौक तक भारी वाहनों के परिचालन को वर्जित करने के लिए स्थापित दो इंट्री बैरियर के ऊपरी फिक्स लोहा पाईप को बुधवार को हटाकर नये सिरे से बैरियर के ऊपरी भाग को फ्री रखने के लिए नो इंट्री अवधि में बैरियर के ऊपरी भाग में बांस स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। बैरियर का ऊपरी भाग में परिवर्तन होने के बाद नो इंट्री सिस्टम कब से लागू होगा संशय बनी हुई है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के अनुसार पूर्व में स्थापित नो इंट्री बैरियर का ऊपरी भाग लोहा पाईप से फिक्स रहने के कारण मालवाहक वाहन द्वारा नो इंट्री बैरियर के ऊपरी भाग को बार-बार क्षतिग्रस्त और तोड़ने के कारण अनावश्यक बड़ी राशि मरम्मत के नाम पर खर्च होने की नौवत आ गई थी जिसपर विराम...