सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नप के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। नप प्रशासक अरविंद तिर्की ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा गया कि कचड़ा सड़क पर मत फैलाएँ, हमें बुलाएं, हमें बुलाएं, जिसके माध्यम से नागरिकों से सड़क पर कचड़ा फेंकने के बजाय उसे सीधे कचरा वाहनों को ही सौंपें। मौके पर नप प्रशासक ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। नगर परिषद के प्रयास तभी सफल होंगे जब लोग स्वयं आगे आकर सहयोग करेंगे। मौके पर सफाई कर्मियों ने स्वच्छता अभियान की कमान संभालते हुए दैनिक बाजार क्षेत्र और डी ब्लॉक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया। मौके पर नप प्रशासक आकाश डेविड सिंह, अर्पण इंदवार सहित कई नप कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...