भभुआ, जून 7 -- एकता चौक से चौक बाजार होते हुए कुकुरनहिया नहर तक के नाला निर्माण की योजना नहीं है कारगर शहर में नाला का निर्माण कई पार्ट में बनाने घरों से निकलने वाले गंदे पानी की नहीं होती है निकासी (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। भभुआ में नगर परिषद का गठन वर्ष 2007 में हुआ। इसके पहले यह क्षेत्र नगर पंचायत का हिस्सा था। नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद से अब तक शहर में छह नालों को निर्माण कराया गया। लेकिन, आज भी शहरवासी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। कई इलाकों के मुख्य नाले ऊंचा होने व मुहल्लों की नाली ढाल में होने की वजह से जलजमाव होता है। ऐसे नालों को स्थानीय लोग अनुपयोगी बता रहे हैं। हालांकि एकता चौक से चौक बाजार होते हुए कुकुरनहिया नहर तक जानेवाला नाला जलनिकासी के लिए कारगर साबित नहीं हो रही है। इस नाले के बीच में दो पुरानी पइन ब...