दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। महापर्व छठ को लेकर शहर के खूंटा बांध छठ घाट की सफाई की जा रही हैं। समिति के द्वारा तालाब की सफाई का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं। नगर परिषद की ओर से दुर्गा पूजा के बाद तालाब में प्रतिमाओं का किए गए विसर्जन के बाद तालाब में पड़े प्रतिमा के अवशेष को निकालकर बाहर रखा गया हैं। इस तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन कम ही होता हैं। जिसके कारण तालाब उतनी गंदगी नहीं हुई हैं। पानी साफ हैं। पूर्व समिति के सदस्य ने बताया कि खूंटाबांध छठ पूजा समिति की बैठक रविवार को होने की संभावना हैं। समिति के गठन के पश्चात ही तालाब की साफ-सफाई ओर रंग रोगन के काम में तेजी आएगी। ऐसे इस वर्ष की बात करें तो छठ व्रतियों को चुनौतियों से गुजरना होगा। लगातर अत्यधिक बारिश के वजह से तालाब के अधिकांश सीढ़ियां भी डूब गई है। पानी में लगातार...