पीलीभीत, जनवरी 6 -- पीलीभीत। हॉबीज हैरिटेज इंडिया सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें आगामी माह में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के आयोजन के अलावा नगर की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित व संवर्धन करने के बारे में विमर्श किया गया। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल उपस्थित रहीं। सोसायटी सदस्यों ने नपा द्वारा मेस्टन लाइब्रेरी स्थल के पास निर्माणाधीन संग्रहालय में जिले से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुएं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। सदस्यों ने कहा कि इससे जिले की ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। बैठक के दौरान सोसायटी के सदस्य अमित वर्मा ने अपने निजी संग्रह में शामिल कई दुर्लभ एवं ऐतिहासिक वस्तुएं प्रदर्शित करते हुए उनके महत्व को बताया। संग्रहालय में संरक्षित करने के सुझाव भी दिए गए। समिति अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, सचिन ह...