भागलपुर, जनवरी 14 -- कहलगांव नगर पंचायत के सफाई मजदूरों ने कार्यपालक पदाधिकारी को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। उन्होंने 10 और पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके मजदूरों को कुशल और अर्द्धकुशल कर्मियों के अनुरूप वेतन देने तथा हाल ही में बहाल 15 सफाई मजदूरों का ईपीएफ कटौती शीघ्र शुरू करने की मांग की। मजदूरों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो 17 जनवरी को एकदिवसीय धरना और 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...