मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत के सभागार में मंगलवार को बुलाई गई बैठक का वार्ड पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट लाइट, नल जल, नाली-गली सहित कई योजनाओं पर चर्चा होनी थी। इसी बीच आम लोगों ने आवास योजना में जनप्रतिनिधियों द्वारा 20 से 30 हजार रुपये मांगे जाने की बात कही। इस पर उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी भड़क गईं, जिसके बाद वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक में भाग लेने मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, पार्षद रामू राय, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमार, मुकेश कुमार सहित पार्षद पति एवं पुत्र पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...