महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी रामलीला मेले की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थल पर की जा रही तैयारियों और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि रामलीला और भरत मिलाप का मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि इसे भव्यता और सुरक्षा के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया जाए। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इस बार का मेला पिछले वर्षों से भी अधिक आकर्षक और अनुशासित होगा। निरीक्षण के दौरान नगर के सभासद झीनक विश्वकर्मा, मुन्नू ...