खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 के वार्ड पार्षद के रिक्त पद के लिए आगामी 28 मई से नामंाकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद के रिक्त पद के लिए अभ्यर्थी पांच जून तक अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं। वहीं आगामी छह से नौ जून तक संवीक्षा होगी। जबकि 10 से 12 जून तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं। अभ्यर्थियों के बीच 13 जून को प्रतीक चिन्ह आवंटित की जाएगी। जबकि मतदान 28 जून को होगी। वहीं मतगणना आगामी 30 जून को कराया जाएगा। सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने संभाला पदभार खगड़िया, नगर संवाददाता सदर एसडीओ के पद पर धनंजय कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों भागलपुर सदर में पदस्थापित एसडीओ धनंजय कुमार को खगड़िया एसडीओ के पद पर पदस्...