बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा कस्बा स्थित पीजेएस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ हुआ। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से परिसर गुलजार रहा। बच्चों ने नृत्य, नाटक, भाषण एवं गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति पर आधारित नाटक ने उपस्थित लोगों को सामाजिक संदेश दिया और खूब सराहना बटोरी। गणतंत्र दिवस के महत्व पर बच्चों ने प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूथ अध्यक्ष, बुंदेलखंड फाउंडेशन प्रवीण सिंह बुंदेला, साहिब सिंह, दीपक सिंह गुप्ता, डा. जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, धनंजय सिंह, डा. आनंद प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य गयाप्रसाद निषाद आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य जयनारायण सिंह ने सभी का स्वागत किया।

हिंदी हिन्...