रुडकी, जुलाई 15 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा 10 वर्षीय नन्हा कांवड़िया मंगलवार को अपने साथियों से बिछड़ गया। पुलिस ने साथियों से बिछड़े कांवड़िए को दोबारा मिलाया। इसपर कांवड़ियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। बुढ़ाना मुजफ्फरनगर निवासी दस वर्षीय कांवड़ियां साथियों के साथ हरिद्वार गंगाजल लेने आया था। मंगलवार को बहादराबाद से आगे नहर पटरी कलियर में वह अपने साथियों से बिछड़ गया। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसपर कलियर पुलिस बच्चे को अपने साथ थाने ले आई। इसके बाद पुलिस ने कांवड़िए के परिजनों से बात की। इसके बाद बच्चे को उसके साथियों को सौंपा। कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बच्चा उसके साथियों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...