कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर स्थित ननिहाल से एक किशोर लापता हो गया। वसीम अहमद पुत्र सफीक अहमद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी रानी शादी के बाद से ही अपने बेटे जबांज के साथ उनके यहां रह रही है। बताया कि गुरुवार की शाम को मामूली बात को लेकर मैने जबांज को डांट दिया। इसे नाराज होकर वह कहीं चला गया। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...