गंगापार, अगस्त 28 -- करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय देवेंद्र प्रकाश यादव पुत्र पुरुषोत्तम निवासी दुबावल तारापुर जमुनीपुर कोटवा थाना सरायइनायत के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र प्रकाश अपनी ननिहाल बसही की जमीन का बैनामा कराने के लिए सुबह लगभग 10 बजे तहसील पहुंचे थे। बैनामा टाइप हो रहा था, इसी बीच वह करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चले गए। वहां से बाहर आने के बाद उन्होंने थकान महसूस की और पास में ही बैठ गए। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा उनके अधिवक्ता राजेश य...