पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- बिलसंडा। लिलहर गांव में आरोपी नक्षत्र सिंह की ननिहाल है। वो तीन भाई है। ननिहाल में मां के नाम दर्ज नौ बीघा जमीन को आरोपी ने अपने नाम काफी समय पहले दर्ज करा लिया था। उस पर उसका ही कब्जा था। बाकी दो भाइयों को यह बात नागवार गुजर रही थी। इसको लेकर भाइयों में तल्खी थी। जमीन का विवाद ही हत्या का कारण बना या कुछ और वजह थी। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिलसंडा क्षेत्र में दरकते रिश्तों के इस तरह के घटनाक्रम पर किसी को सहज विश्वास नहीं हो रहा है कि साधु वेशधारी नक्षत्र अपने ही भाई की हत्या कर देगा। उसके बड़े भाई पृथ्वीराज का रो-रो कर बुरा हाल है। कई दिनों से वो भाई को खोजने में जुटे थे। पर अब लाश मिलने के बाद व्यथित हैं। परिवार के लोग भी घटना के बाद भौरूआ से लिलहर पहुंच...