सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- बैरगनिया। लालबकैया नदी में व्रती महिला के साथ स्नान करने गयी एक 10 बर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी है। रौतहट नेपाल के एसपी नेत्रमणि गिरी के अनुसार जितिया पर्व को लेकर नहाय खाए अर्थात पवित्र नदी में स्नान के विधान को लेकर गौर नगरपालिका वार्ड-6 के बैजू साह के 10 बर्षीय पुत्री करिश्मा साह अपनी मां के संग नदी में स्नान करने गयी। जहां डूबकर लापता हो गयी।घटना की सूचना पर नेपाली सेना,सशस्त्र पुलिस,पुलिस के साथ गोताखोर पहुंचकर बच्ची की खोज शुरू की। काफी प्रयास के बाद करिश्मा का शव बरामद हो गया। श्री गिरी ने बताया कि मृत बच्ची के शव का प्रादेशिक अस्पताल गौर में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...