बिजनौर, जनवरी 21 -- नदी में तैरते हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करके निस्तारण कर दिया गया। विभागीय स्तर पर हाथी के बच्चे की मौत नदी में बहने से होने की आशंका जताई गई है। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में पशु चिकित्साधिरी डॉ. दुष्यंत शर्मा तथा डॉ. राहुल सती द्वारा संयुक्त रूप से रामगंगा नदी में मिले हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। संबंधित एसडीओ अनामिका बुक्करवाल सहित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि नवीन अग्रवाल तथा निरपेन्द्र सैनी की मौजूदगी में निर्धारित नियमों के तहत शव को रामगंगा नदी के तट पर ही दबा दिया गया। एसडीओ अनामिका बुक्करवाल द्वारा प्रारंभिक तौर पर हाथी के बच्चे की उम्र 3-4 साल बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि शव विच्छेदन के बाद हाथी के शिशु का बिसरा जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला को भेजा गया है।हाथी के बच्चे के ...