सहरसा, अक्टूबर 30 -- सलखुआ, एक संवाददाता। बीते दिन मंगलवार को खगमा कोसी नदी धार में छठ पूजा के दौरान छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबकर पानी की धारा में बहकर लापता हुए युवक का शव ग्रामीण गोताखोर द्वारा घटना के 20 घण्टे बाद बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। वहीं शव मिलने की सूचना पर आसपास के महिला पुरुषों की बड़ी भीड़ जुटी वो युवक के परिजनों के करुण चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। परिजन रोते बिलखते कह रहे थे दो बेटी पर एक बेटा हुआ भगवान वो भी छीन लिए। बतातें चले कि मंगलवार सुबह छठ पर्व के दौरान खगमा कोसी नदी धार में एक युवक डूबकर लापता हो गया था, घटना की सूचना पर सीओ पुष्पांजलि कुमारी, थानाध्यक्ष संजना कुमारी सहित बीडीओ वीरेंद्र कुमार पहुँच स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ टीम के द्वारा सुबह से शाम तक काफी खोजबीन करायी। बाबजू...