देवरिया, जून 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। दोस्तों के साथ स्नान करने गया युवक शुक्रवार को सरयू नदी में डूब गया। जिसके बाद नदी में उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन सफलता नही मिली। इसी बीच शनिवार की सुबह उसका शव नदी में तुर्तीपार रेलवे पुल के पास उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची मईल पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लार थाना क्षेत्र के धकपुरा निवासी अंकित गोंड (23) पुत्र तुलसी शुक्रवार को गांव ही कुछ युवकों के साथ बलिया दक्षिण गांव के पास सरयू नदी में स्नान करने गया था, जहां स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया। जिसके बाद उसके साथ स्नान कर रहे युवकों ने शोर मचाया और उसके परिजनों को डूबने की जानकारी दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस को इसकी सूचना दिए, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने गोता...