औरंगाबाद, अगस्त 26 -- कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत घेउरा गांव के समीप बतरे नदी में डूबने से सोमवार को एक मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के रंजीत शर्मा के इकलौते पुत्र बालवीर (5 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बालवीर अपनी सात वर्षीय बहन कल्याणी के साथ नदी किनारे खेल रहा था। इसी दौरान वह हाथ धोने नदी में गया, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में बह गया। भाई को डूबता देख बहन ने परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। घटना की जानकारी प्रशासन को भी दी गई। सूचना मिलते ही सीओ चंद्रप्रकाश एवं थानाध्यक्ष निशा कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से करीब चार घंटे की कोशिश के बाद बालक का शव पांच...