सीतापुर, सितम्बर 1 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव के पास शारदा नदी में बीते शनिवार दोपहर डूबने वाली मां और बेटी का रविवार को भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। औरंगाबाद निवासी राधेश्याम ने नदी किनारे मिली चप्पलों के आधार पर डूबने वाली महिलाओं की पहचान अपनी पत्नी अनीता और बेटी प्रीति के रूप में की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार की शाम को ही पीएसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। शारदा नदी में पानी के तेज बहाव के कारण तलाशी अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएसी और एसडीआरएफ की टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...