समस्तीपुर, सितम्बर 9 -- दलसिंहसराय। शहर स्थित चकनवादा के मो. आरिफ के पांच वर्षीया पुत्री रिफत परवीन की लाश बलान नदी में डूब जाने के करीब दस घंटे बाद देर रात गांव के ही बरगद पेड़ के पास पानी में उपलाती हुई मिली। इसके बाद परिजन बच्ची के शव को उठाकर अपने घर ले गये। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के इंकार एवं लिखित आवेदन मिलने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। सोमवार को परिजनों ने गमजदा ग्रामीणों के साथ शव को दफना दिया। बताया गया कि दिन में करीब 12 बजे में अन्य बच्चों के साथ रिफत भी घर के पास स्थित बलान नदी में नहाने गई थी। नदी में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गई थी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने नदी में दूर तक डूबी हुई बच्ची को खोज की थी। लेकिन अंधेरा होने के बाद टीम ने खोजने का काम बंद कर दिया था। वहीं छोटी नाव से नदी के पानी में...