दरभंगा, अक्टूबर 13 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। विधानसभा चुनाव को लेकर कुशेश्वरस्थान नदी थाने की पुलिस ने रविवार को नाव से थाना क्षेत्र के कई गांवों के दियारा क्षेत्रों में भ्रमण कर गांव के मतदाताओं में पुलिस के प्रति विश्वास जगाया। जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में एसआई सहित सुरक्षा बलों की टीम ने उजुआ से सिमरटोका, कोदरा एवं झाझा और सीमावर्ती गांव के क्षेत्रों में यंत्रचालित नाव और गांव में भ्रमण कर लोगों में सुरक्षा और पुलिस की उपस्थिति का विश्वास जगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...