लखीसराय, जून 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव में सड़क सह पुलिया का निर्माण नदी घाट तक करने के लिए डीएम को पत्र दिया गया है। प्रखंड पंचायत समिति प्रमुख खुशबू कुमारी के द्वारा सबसे पहले क्षेत्रीय सांसद और केन्द्र के पंचायती राज मंत्री एवं मत्स्यपालन , पशु पालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पत्र दिया गया था। पत्र में प्रमुख ने कहा था कि खर्रा गांव से नदी घाट तक जाने में आम लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बाढ़ का पानी आने से और भी ज्यादा कठिनाई बढ़ जाती है। प्रमुख के पत्र के आलोक में सांसद सह मंत्री के प्रथम निजी सहायक के द्वारा इस आशय का पत्र डीएम लखीसराय को दिया गया था। अलीनगर पंचायत के पंसस रीना देवी के प्रतिनिधि दिलीप पंडल के अनुसार पिछले 1 मार्च 25 को ही डीएम को इस समस्...