मधेपुरा, जनवरी 20 -- चौसा, निज संवाददाता। फुलौत थाना क्षेत्र के बड़ी खाल के पास नदी किनारे से सोमवार की सुबह पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया। मृतक आलमनगर के रतवाड़ा थाना क्षेत्र के बथनाहा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी। नदी किनारे पानी से वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालवाया। मृतक की पहचान रतवाड़ा थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी साधू मंडल का पुत्र ननकू मंडल (65) के रूप में हुई। शव बरामद होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। थाना अध्यक्ष बरुण कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। मृतक चौसा थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां रहता था। आने - जाने के दौरान पानी में डूबने से उसकी...