शामली, जनवरी 21 -- एनजीटी, नई दिल्ली में विचाराधीन वाद के अनुपालन नमामि गंगे जलशक्ति मंत्रालय के नदी कायाकल्प विशेषज्ञों ने बुधवार को काठा नदी, नाले का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नाले की वर्तमान स्थिति, उद्गम स्थल, लंबाई-चौड़ाई, इससे जुड़े गांवों, गांवों से नदी में गिरने वाले नालों तथा प्रदूषण की स्थिति की गहन जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि काठा नाला ग्राम रई नगला, तहसील ऊन से निकलकर लगभग 53 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अंततः ग्राम हैदरपुर, तहसील कैराना के समीप यमुना नदी में समाहित होता है। निरीक्षण के दौरान नदी, नाले में किसी प्रकार का प्रवाह नहीं पाया गया, जिससे क्षेत्र में पर्यावरणीय चिंता बढ़ गई है। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने की बात कही गई है। निरी...