पूर्णिया, नवम्बर 5 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत के मोगलिया पुरंदाहा पूर्व पंचायत अंतर्गत बेला घाट से धरहर जमुनिया जाने वाली सड़क कोसी नदी के तेज बहाव के कारण कटाव की चपेट में आ गया है। सड़क किनारे लगातार हो रहे कटाव से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण शेखर कुमार भारती, मदन कुमार यादव, चंदेश्वरी यादव, सूरज पोद्दार, अनीश कुमार, पिंकू यादव, खनतर महलदार, अमित कुमार निराला, चुन्नू यादव सहित कई लोगों ने बताया कि बरैना यादव टोल से बेलाघाट जाने वाली सड़क नदी के बिल्कुल किनारे होकर गुजरती है। नदी के तेज़ बहाव के कारण तट पर लगातार कटाव हो रहा है। परिणामस्वरूप सड़क का कुछ भाग कटकर नदी में समा रहा है। सड़क नदी की चपेट में है और कभी भी ध्वस्त होकर नदी में समा सकती है जिससे स्थानीय आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा। ग्रामीणों ने कहा...