देवघर, जून 9 -- सारठ,प्रतिनिधि। प्रखंड के पथरड्डा पंचायत अंर्तगत देवघरबाद गांव के ग्रामीणों ने पुल निर्माण के कारण नदी उतरने का रास्ता बंद हो जाने पर पुनः नदी जाने के लिए रास्ते का मांग किया। इस बाबत देवघरबाद गांव के शेखू सिंह, आनंदी शर्मा, चुनचुन सिंह, गिरिजा प्रसाद सिंह, बैजनाथ सिंह, नवल सिंह, देबू मंडल, अजीत पौद्दार, कार्तिक साह, शिबू राणा, उधो मंडल, रंधीर वर्मा, गौतम पौद्दार, गुडू मांझी, रोहित वर्मा, कारू राणा, पंकज राणा,प्रदुम मंडल, निमाई मंडल, बलदेव वर्मा, प्रफुल्ल मिश्रा, सुबल सिंह, वरुण रजक, उमा सिंह, अजय वर्मा, कामदेव महतो, लक्ष्मण वर्मा आदि ने बताया कि प्रखंड के देवघरबाद-बरही के बीच पतरो नदी घाट पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसके दोनों तरफ एप्रोच पथ भी बनाया जा रहा है। देवघरबाद गांव की तरफ ऊंचा एप्रोच रोड बन जाने...