बलिया, जनवरी 15 -- बलिया, संवाददाता। मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को जिले में परंपरा व उल्लास के साथ मनाया गया। गंगा और सरयू के साथ ही तमसा के घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। भगवान भाष्कर को जल अर्पित कर पुण्य कमाया। मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ ही तिल, गुड़ और चावल आदि दान दिए। घर आकर लोगों ने परम्परा के मुताबिक दिन में चिउड़ा-दही और रात में खिचड़ी खाया। शहर से सटे शिवरामपुर, विजईपुर व कीनाराम आदि घाटों पर तड़के ही भीड़ जुटने लगी। सूर्योदय से पहले ही गंगा और सरयू नदी के अन्य घाटों पर भी लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। गंगा में स्नान का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। स्नान के बाद लोगों ने तिल, गुड़, उड़द की दाल व चावल आदि का दान कर पुण्य लाभ लिया। श्रद्धालुओं ने भृगु म...