अमरोहा, मई 31 -- विलुप्त होने के कगार पर पहुंची नदियों को पुनर्जीवित करने की कवायद जिले में चलाई गई है। जिले में बहने वाली छह नदियों का सर्वे कराया गया है। पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। 80 फीसदी से अधिक नदियों पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण मिला है। अब अभियान चलाकर नदियों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। नदी क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिले में गंगा नदी, बान नदी, सोत नदी, छोईया नदी, ब्राहा नदी, कृष्णा नदी, बगद नदी, यगद नदी, मतवाली नदी, गांगन नदी बहती है। इनमें से कई नदियां विलुप्त होने की कगार पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...