बदायूं, जनवरी 15 -- सैदपुर। गांव नदवारी में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदरों के झुंड आये दिन हमलावर हो रहे हैं। सबसे ज्यादा डर बंदरों से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर अचानक हमला कर देते हैं। बच्चे स्कूल जाने, गलियों में खेलने से डरते हैं। कई बार बंदर खाने-पीने का सामान भी छीन लेते हैं। बंदरों से प्रशासन से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...