जहानाबाद, अगस्त 24 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। अरवल के महेंदिया थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम में पुलिस ने पहलेजा नट बिगहा गांव में शराब को लेकर छापेमारी की। जिसमें करीब 5000 लीटर जावा महुआ जब्त कर विनिष्ट किया गया। थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि पहलेजा नट बिगहा में शराब का निर्माण हो रहा है। जिसके बाद रविवार की देर शाम मेहन्दीया थाना की पुलिस पहुंचकर उक्त जगह पर छापेमारी की। पुलिस की भनक लगते हीं कारोबारी भागने में सफल हो गए, लेकिन मौके से 5000 लीटर जावा महुआ शराब को बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...