रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर के भूतबंगला में नजूल की भूमि पर अवैध रूप से हो रहे भवन निर्माण कार्य को नगर निगम की टीम ने रुकवा दिया। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जांच में सामने आया कि जिस भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था, वह भूमि नजूल की थी। नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि भूतबंगला वार्ड नंबर-20 और 21 के मध्य स्थित नजूल की भूमि पर एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को नोडल सहायक नगर आयुक्त रणदीप कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम भूतबंगला पहुंची। जहां दस्तावेज देखने के बाद पाया गया कि जिस भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है। वह भूमि नजूल की है और निर्माण कार्य अवैध रूप से किया जा रहा था। मौके पर निर्माण कार्य को रुकवाया गया और निर्माण स्वामी को च...