लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- शहर की डीसी रोड कंफर्ट इन होटल के सामने नजूल की भूमि पर कब्जा कर निर्माण करा रहे व्यापारी प्रिंस गुप्ता को जेल भेज दिया गया। देर शाम उसको एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको और उसके साथियों को जेल भेज दिया गया। नगर पालिका के लिपिक अमित सोनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कंफर्ट इन होटल के सामने डीसी रोड पर नजूल की जमीन पर कब्जा कर सर्राफा व्यापारी शशांक गुप्ता उर्फ प्रिंस निर्माण कर रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर प्रिंस गुप्ता और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। वह रविवार की शाम तक पुलिस की हिरासत में रहा। देर शाम उसको एसडीएम की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको और उसके साथी अरविंद वर्मा, अंकुश कुमार और शिवम राठौर को जेल भेज दिया गया है। उधर पुलिस ने मुकदमे की...