बिजनौर, सितम्बर 16 -- माँ की मौत हो गयी, पिता और परिजन जेल चले गये ओर बेसहारा हो गये तीन बच्चे। जिनमें एक महज 6 माह की बच्ची है। मृतका की मौत पर हमदर्दी जताने वाले परिजनों ने भी बच्चों से मुंह मोड़ लिया। बाद में दूर के रिश्तेदार बच्चों को अपने साथ ले गये। 22 अगस्त को चकगोवर्धन में विवाहिता शालू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के कारण शालू के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति दो देवर सास ससुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और जिसके अंतर्गत पति को जेल भेज दिया था। मंगलवार को सास ससुर भी जेल चले गए। इसके बाद नामजद आरोपी अविवाहित दो देवर भी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग स्थान पर छिपे हुए हैं। बताया जाता है कि शालू और विकास के तीन बच्चे हैं। जिसमें कार्तिक 6 वर्ष, तेजस 5 वर्ष और सबसे छोटी राशि मात्र 6 माह की है। मंगलवार को...