बांका, अगस्त 15 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता ने बहोरना पंचायत अंतर्गत नगैल गांव के जनवितरण विक्रेता उमेश प्रसाद यादव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने प्राथमिकी में जनवितरण विक्रेता उमेश प्रसाद यादव पर वित्तीय अनियमितता बरतने, खाद्यान्न चावल 116.57 क्विंटल और गेहूं 7.77 क्विंटल का गबन करने, कर्तव्यहीनता, स्वेक्षाचारिता और मनमानेपन के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि बीते 24 मार्च को एसडीओ के आदेश पर दुकान की जांच की गई थी। जिसमें उपरोक्त अनियमितता पाई गई थी। 17 अप्रैल को स्पष्टीकरण की मांग के बाद 30 अप्रैल को दिया गया जबाव संतोष जनक नहीं पाया गया। इसके बाद 19 मई को एसडीओ...