बिजनौर, जनवरी 25 -- दो बस्तियों की हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि ऋषिराज गिरी जी महाराज पीठाधीश्वर कैला देवी धाम सम्भल, मुख्य वक्ता सुनील जी प्रांत सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख और क्रांति जी विभाग प्रचारक बिजनौर ने अपने विचार व्यक्त किए। पंच दशनाम जून अखाड़ा के अमरोहा मठ के पीठाधीश्वर नरोत्तम गिरी जी महाराज ने हिंदुओं को एकजुट रहने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता सुनील ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपनी बात रखी। क्रांति जी विभाग प्रचारक बिजनौर ने संघ के पंच परिवर्तन के विषय पर प्रकाश डाला। मोहित ठाकुर की मंडली द्वारा सुंदर सांस्कृतिक भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भाजपा नेता उपस्थित लोग अनूप बाल्मीकि, कृष्ण बलदेव सिंह, संजय मुकेश चौहान, सं...