बिजनौर, सितम्बर 17 -- तहसील में लेखपालों का धरना मंगलवार को भी जारी है। इस बीच 31नए लेखपाल प्रशिक्षण पूरा करके लौट आए हैं और तहसीलदार अमर पाल सिंह ने बताया है कि उन्हें सरकारी कार्य सौंप दिए जाएंगे। लेखपाल एसडीएम नगीना नितिन कुमार के खिलाफ हैं क्योंकि उन्होंने तीन लेखपालों को निलंबित किया है। लेखपाल संघ निलंबन वापस लेने और एसडीएम का तबादला चाहता है। एसडीएम नितिन कुमार ने लेखपालों के आरोपों को निराधार बताया। प्रशासन समझौते के मूड में नहीं दिख रहा, धरना देने वाले लेखपालों पर कार्रवाई संभव। तहसीलदार अमर पाल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से लौटे 31लेखपालों से जनहित और सरकारी कार्य पूरे कराए जाएंगे। जल्द ही इन लेखपालों के बीच कार्यों की जिम्मेदारी बांट दी जाएगी। तहसील के रुके सरकारी कार्यों को सुचारू रूप से कराने पर जोर। लेखपाल संघ आर-पार की लड़ाई ...