बिजनौर, अक्टूबर 3 -- नगीना। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे का त्योहार नगर एवं क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लंका नरेश रावण के पुतले का दहन किया गया। गुरूवार को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में विजय दशमी का त्योहार क्षेत्र में धूम धाम से मनाया गया। नगीना के धामपुर मार्ग पर स्थित रामलीला मैदान में रावण का विशाल पुतला बनाया गया। जिसको देर शाम मुख्य अतिथि प्रकाश कुमार एएसपी ग्रामीण, सलिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सचिन शर्मा, नीरज विशोई,हर्ष गोयल, समेत सैकड़ों लोगों ने लंका नरेश रावण के पुतले का दहन किया। भगवान राम चन्द्र के जयघोष के साथ पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। रामलीला मैदान में दशहरा के त्योहार पर लगे मेले में आसपास के दर्जनों गांव से लोग लंका नरेश के पुतले का दहन देखने के लिये आये थे। दशहरा के पावन प...