बिजनौर, सितम्बर 18 -- मध्य रात्रि में नगीना क्षेत्र में बादलों की गड़गड़ाहट बिजली की तड़तड़ाहट के साथ तूफानी झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश से लोगो के घरों में पानी भरने से परेशान रहे। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम में ठंडक घुल गई है। बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग सतीश कुमार के अनुसार बारिश रुकने बाद 88.0 वर्षा हुई। तापमान अधिकतम 30.0 न्यूनतम 21.8 रहा। बुधवार की बीती मध्यरात्रि में जमकर झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया सड़कों और नालों के साथ घरों में भी पानी भर गया। लोगों ने सुबह होने पर अपने घरों में भर पानी बाल्टियों से निकाला। बारिश की अधिकता से सब्जियां खराब होंगी और पकने वाली धान की फसल को नुकसान होगा। जबकि गन्ने की फसल को लाभ होगा। दिन में ध्याड़ी पर मजदूरो के रोजगार का नुकसान है। पूरी रात से बिजली गायब र...