चतरा, सितम्बर 8 -- चतरा प्रतिनिधि। नगरपालिका क्षेत्र के नगवा मोहल्ला की मुख्य सड़क पर एक बड़ा गढ्ढा बन गया है। यह गढ्ढा किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है। सड़क के बीचो बीच लगभग पांच दिन से एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है, लेकिन इसकी किसी को प्रवाह नहीं है। जबकि रोजाना इस रास्ते से सैंकड़ों लोग आना जाना करते हैं। इस गड्ढे का सबसे बड़ा खतरा यह है कि दूर से यह नहीं दिखता है, नजदीक जाने पर यह अचानक दिखाई देता है। ऐसे में दोपहिया वाहन चालक इस गढ्ढे में गिर सकते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस सड़क को तुरंत ठीक किया जाए, ताकि आम लोगों की जान पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...