बदायूं, जनवरी 25 -- ग्राम नगला डल्लू स्थित रामदास बृजलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन भक्ति भाव के साथ हुआ। अंतिम दिन कथावाचक दीपक कृष्ण शंखधार ने भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों, 11 रुद्र अवतारों एवं चंद्र-मुंड की कथा का विस्तार से वर्णन किया। कथा के समापन पर भजन-कीर्तन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...