आगरा, दिसम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र में नगला खंजी के समीप खेत में बनी कोठरी के बरामदे में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी देते हुए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह जानकारी मिली कि नगला खंजी के समीप स्थित एक कोठरी के बरामदे में एक व्यक्ति मृतावस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की शिनाख्त तोताराम निवासी नगला खंजी ने अपने साले बुद्धि सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी गौसपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं के रूप में की। तोताराम ने पुलिस को बताया कि बुद्धि सिंह होटल पर काम ...