मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका। मतदान में महज तीन दिन बचे हैं। मुजफ्फरपुर की सबसे हॉट नगर विधानसभा सीट पर जीत को लेकर सभी उम्मीदवार जोश के साथ प्रचार में जुटे हैं। मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक नगर और कुढ़नी में ही उम्मीदवार हैं। मुजफ्फरपुर नगर सीट से प्रत्याशियों की संख्या 20 है। उम्मीदवारों के लोक लुभावन वादों और प्रचार के बीच जनता के मूड को भांपना इस बार किसी के लिए भी आसान नहीं रह गया है। वोटर खुलकर तो किसी के पक्ष में नहीं आ रहे हैं, लेकिन इशारों-इशारों में उनका कहना है कि वोटों के बिखराव का डर है। इस हॉट सीट पर आमने-सामने की टक्कर रह सकती है। नगर के बैंक रोड स्थित चाय की दुकान हमेशा से राजनीतिक बहस का अखाड़ा रही है। यहां रिक्शा वाले से लेकर इंजीनियर, प्रोफेसर रुकते हैं। इस बार का चुनाव किस तरह का होगा, क...