जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- शहर की सड़कों पर खुले में घूमते पालतू मवेशियों पर लगाम कसने के लिए नगर विकास विभाग ने शहरी निकायों को बड़ा निर्देश जारी किया है। अब सभी पालतू मवेशियों की टैगिंग अनिवार्य की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस पशु का मालिक कौन है। विभाग ने कहा है कि टैगिंग के बाद भी यदि कोई गाय या भैंस सड़क पर घूमती पाई जाती है, तो संबंधित पशुपालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, जमशेदपुर में 3000 से अधिक पालतू मवेशी हैं, जिन्हें पशुपालक अक्सर दिन के समय सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। ये मवेशी दिनभर यातायात बाधित करते हैं, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ाते हैं और शहर की सफाई व्यवस्था पर भी असर डालते हैं। शाम होते ही ये सभी मवेशी अपने-अपने खाटालों पर वापस लौट आते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इन्हें व्यवस्थित...