गाजीपुर, जनवरी 21 -- खानपुर (गाजीपुर)। नगर विकास मंत्री एके शर्मा से नगर पंचायत अध्यक्ष पति सुभाष सोनकर ने लखनऊ स्थित मंत्री आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बजट के अभाव में समुचित विकास न होने की बात कही। मंत्री ने कहा कि आवश्यक कार्यों का डीपीआर बनवाकर विभाग को सौंपे। कार्य कराए जाएंगे। राज्यवित्त की धनराशि कम होने से नगर में विकास का पहिया रुक गया है। कई गलियां, सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। कहीं कहीं जलनिकासी की सूचित व्यवस्था नहीं है तो कुछ जगहों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करना है। इन सब कार्यों के न होने से जनता निराश है। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि नगर विकास मंत्री से मिले और उन्हें पत्र सौंपा। वंदन योजना के तहत नगर के प्रमुख बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के सुंदरीकरण, स्टेशन रोड पर व्याप्त जलनिकासी की समस्या, वार्ड दो में स्थ...