कानपुर, दिसम्बर 12 -- फतेहपुर, संवाददाता। बेशकीमती नजूल निर्माण का प्रकरण बढ़ता जा रहा है। बेशकीमती जमीनों में जबरन निर्माण पर सभासद लामबंद है। नगर विकास मंत्री से मामले की जांच और डीएम के दफ्तर पहुंचकर सभासद ने कठोर कार्रवाई की मांग रखी है। वहीं डीएम द्वारा पालिका को समय देते हुए जवाब मांगा है। बिंदकी के फाटक बाजार में लंबे समय से जारी नजूल की बेशकीमती भूमि निर्माण से सभासद लामबंद है। विकास विभाग प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त प्रयागराज, जिले के डीएम से शिकायत की थी। गुरुवार को सभासद ने नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से की है। बताया लगातार शिकायतों के बाद भी तहसील व पालिका प्रशासन नजूल की बेशकीमती जमीनों से अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाई जा सकी है। नतीजन बेखौफ होकर दिन रात निर्माण हो रहा है। पूर्व में भी कई शिकायते की गई लेकिन मात्र आश्वासन तक का...